Ticker

9/random/ticker-posts

EVS Questions in Hindi Set 1

 EVS Questions and Answer in Hindi 

पर्यावरण संबंधी महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर : यहां पर environment EVs के महत्वपूर्ण Questions Answer दिए गए है जो कि सभी टीचिंग exam जैसे Ctet Uptet Rtet आदि के लिए बहुत लाभकारी हैं।सभी अभ्यर्थी जो कि इन एग्जाम की तैयारी कर रहा है वह यह पर दिए गए Environment EVS Questions in Hindi for UPTET CTET को अवश्य करें।


1. 'ग्रीनहाउस गैस प्रोटोकॉल (Greenhouse Gas Protocol) क्या है?

(A) यह सरकार एवं व्यवसाय को नेतृत्व देने वाले व्यक्तियों के लिए ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को समझने, परिमाण निर्धारित करने एवं प्रबंधन हेतु एक अंतर्राष्ट्रीय लेखाकरण समाधन है। 

(B) यह ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने और पारितंत्र-अनुकूली प्रौद्योगिकियों को अपनाने हेतु विकासशील देशों को वित्तीय प्रोत्साहन प्रदान करने की संयुक्त राष्ट्र की एक पहल है।

(C) यह वर्ष 2022 तक ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को एक विनिर्दिष्ट स्तर तक कम करने हेतु संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्य देशों द्वारा अनुसमर्थित एक अंतःसरकारी समझौता है।

(D) यह विश्व बैंक द्वारा पोषित बहुपक्षीय REDD + पहलों में से एक है।

Ans (A)

2. पर्यावरण व पारिस्थितिकी का जैविक घटक क्या है?

(A) मृदा

(B) जल

(C) वायु

(D) वनस्पति 

Ans-(D)


3. पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी का भौतिक घटक क्या है?

(A) जंतु

(B) वनस्पति

(C) प्रवाहित जल 

(D) पारिस्थितिकी

Ans-(C)

4. जीवों तथा पर्यावरण के पारस्परिक संबंधों का अध्ययन क्या कहलाता है?

(A) जीवन विज्ञान

(B) जैव भूगोल

(C) भौतिकी

(D) पारिस्थितिकी 

Ans-(D)


5. 'इकोलॉजी' (पारिस्थितिकी) शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया?

(A) ओडम ने

(B) टॉन्सले ने 

(C) टेलर ने

(D) डार्विन ने

Ans-(B)

6. वन के पारिस्थितिक तंत्र में कवक को किस समूह में सम्मिलित किया जाता है?

(A) उत्पादक

(B) उपभोक्ता

(C) द्वितीयक उपभोक्ता

(D) अपघटनकर्ता 

Ans-(D)

7. जलवायु परिवर्तन से सर्वाधिक प्रभावित होने वाले देशों की सहायतार्थ किसे बनाया गया है?

(A) ग्रीन क्लाइमेट फंड 

(B) क्लाइमेट रिलीफ फंड

(C) ग्रीन बैंक

(D) वर्ल्ड ग्रीन फंड

Ans-(A)

8. वनों को नष्ट करने (Deforestation) का कुप्रभाव क्या पड़ता है?

(A) मृदा अपरदन पर 

(B) खरपतवार नियंत्रण पर

(C) सूर्य के प्रकाश पर

(D) चरागाहों की वृद्धि पर

Ans-(A)

9. पहाड़ों पर काफी नमी व जल होता है। फिर भी यहां मरुद्भिद् क्यों होते हैं?

(A) पहाड़ों पर जल बर्फ में बदल जाता है।

(B) ढलानों के कारण पानी बह जाता है और पौधों द्वारा उपयोग में नहीं लाया जाता। 

(C) पहाड़ों की चट्टानें जल अवशोषित नहीं कर पातीं।

(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं।

Ans-(B)

10. प्राकृतिक पारिस्थितिक तंत्र का उदाहरण क्या है?

(A) खेत

(B) बांध

(C) झील 

(D) पार्क

Ans-(C)